गंगा-जमुनी संस्कृति में मनाया गया इस्लामिक कल्चरल सेंटर मे दिवाली मिलन 
गंगा-जमुनी संस्कृति की प्यारी भावना को ज़िंदा रखने और उसे बढ़ावा देने के लिए, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) ने 28.10.2025 को 'दिवाली मिलन' कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सांस्कृतिक एकता व सद्भाव की शानदार झलक देखने को मिली। इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,और अन्य लोग, जो इस कार्यक्रम में आए, वे समावेश व एकजुटता की सच्ची भावना को दर्शाता है। इस कार्यक्रम को हर वर्ष, आईआईसीसी जोश व प्रेमपूर्व भाव में प्रमाणिक रूप से मनाता है। सलमान ख़ुर्शीद, आईआईसीसी अध्यक्ष, सिराजुद्दीन कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष, अध्यक्ष: 'ऑल इंडिया जमात उल कुरेश', अबुज़र हुसैन खान, कमर अहमद, आईपीएस, शाहवर खान, शाहिद अली खान, सिकंदर हयात, शमीम अख्तर, इमरान खान, अरमान अहमद, आदि ने हिस्स लिया। सलमान खुर्शीद ने कहा, "सभी को दिवाली मुबारक। इसी तरफ यह प्रकाश सभी के हृदय में खुशियों के दीप जलाता रहे"। सिराजुद्दीन कुरेशी ने इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एकता व सद्भावना बनाए रखने का आह्वान दिया। सुंदर परिपेक्ष्य में सदस्यों ने दिवाली मिलन का मित्रों व परिवार के साथ आनंद लिया। आप सभी को दीपावली की शुभ कामनाएं।
नीलम महाजन सिंह 
(वरिष्ठ पत्रकार, दूरदर्शन व्यक्तित्व व सालिसिटर)
singhnofficial@gmail.com
Comments
Post a Comment