नीलम है कोहिनूर: हबीब अख्तर

त्रिलोक दीप Trilok Deep  जी द्वारा #नीलम_महाजन_सिंह के अवलोकन की प्रतिक्रियास्वरूप मोहतर्रम हबीब अख्तर साहिब के कुछ शब्द, आप के लिए प्रस्तुत हैं।
🌿 शानदार ♠️___♠️ कोहिनूर ! 
क्या जिजीविषा है! नीलम में! सहज हैं! सरल है । एक गुलाब हैं। पत्थर की मानिंद मोम का पर्वत है। एक ज़िम्मेदार माँ हैं। जिस उम्र में हम कहते हैं, "चलो जाने दो," वह कहती हैं यह तो गलत है। उस उम्र में वह कहती हैं, "विघ्नकारी- कपटी बेईमान को क्यों छोड़ दूं"? रौनक हैं वह महफ़िल की और खुद भी एक महफ़िल हैं। जी चाहता है उनकी ऊर्जा से कुछ चुरा लूं। 
उनकी जानकारियों की तिजोरी में सब कुछ समाता जाता है। उन्हें अपने होने का अहसास खूब है पर दूसरे को सम्मान उन्हें भले से आता है। वाह उनकी दीवानगी! उनको लेकर लोगों की दीवानगी! वल्लाह ... खुदाया खैर ...
हम उनकी सेहत्याब लंबी ज़िन्दगी दुआ के लिये हाथ उठाते हैं। 
नीलम जी की सबसे बड़ी दिक्कत ये भी है कि वह भीड़ में अलग और भीड़ से अलग ही नहीं बल्कि भीड़ में ऊंचा कद रखती हैं। महत्वाकांक्षी, बहुदा उन्हें पसंद नहीं करतीं और उनकी नज़रों में उनकी खैरख्वाह बने रहने को उतावली रहती हैं। मेरे अग्रज आदरणीय; श्री त्रिलोक दीप जी ने इतना कुछ नीलम साहिबा के बारे में लिखा, इस लिए इस नाचीज़ ने भी कुछ अपने उद्गार प्रकट करने की हिम्मत जुटा ली। 
हालांकि नीलम महाजन सिंह एक लेख, टिप्पणी नहीं बल्कि कहानी - श्रृंखला हैं, उपन्यास हैं और नवजीवन की विस्तृत किताब हैं! 
ये कहानी फिर कभी ... 
ढेर सारे प्यार के साथ ...
🍁हबीब अख्तर 🍁
Habib Akhtar  
Neelam Mahajan Singh replies:-
बहुत बहुत धन्यावाद त्रिलोक दीप जी व हबीब अख्तर साहब। जीवन की संध्याकाल पर, मेरे लिए ऐसे शब्द, दीपक में तेल समान हैं। आप सभी के लिए मेरी यह पंक्तियां:-
किस किस ने ज़ख्म दिये 
छोड़ो इन बातों को
ऐ ज़िंदगी यह बता दे
सफर कितना बाकी है?
Neelam Mahajan Singh 
#narendramodi_primeminister #PressClubofIndia 🇮🇳  #laalsitara #neelam_mahajan_singh #कविता #महिलादिवस #AmitShah #DrSJaishankar #diplomatist #StStephensCollege Yuvraj Siddhartha Singh  #TrilokDeep #MinistryofForeignAffairs #ministryofeducation Fcc South Asia  #IWPC #HaryanaGovernment #DelhiNews #DelhiPolice #kashmirdairies Kashmir Unscripted  #DaughterofKashmir

Comments