Jewel of India Award 🇮🇳 2021 for excellence in journalism to Neelam Mahajan Singh

नीलम महाजन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व टी वी पर्सनैलिटी को "ज्वेल ऑफ इंडिया - पत्रिकारिता सम्मान 2021" से मिराज मिडिया एवं इंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा नवाज़ गया। नीलम के पत्रकारिता की यात्रा के 40 वर्षों, का ऐहतराम करते हुए,  मोहतरम एस. एम. आसिफ, वरिष्ठ पत्रकार-संपादक, श्री डी.के मिश्रा, अध्यक्ष; सोशल जस्टिस फाउंडेशन व मोहतरम युसुफ शेख, एम. डी. मिराज मिडिया ग्रुप, ने सम्मानित किया। 1997 से हर वर्ष मिडिया की वरिष्ठ हस्ती को ज्वैल आफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।

Comments