नीलम को ऐकसीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड से सम्मानित

नीलम को ऐकसीलेंस इन मीडिया अवार्ड से सम्मानित 
#VirArjun 19.10.2021 में प्रकाशित; नीलम को ऐकसीलेंस इन मिडिया अवार्ड'; नई दिल्ली
वरिष्ठ पत्रकार व राजनैतिक विश्लेषक, नीलम महाजन सिंह को “भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम अवार्ड 2021-22” फाॅर एक्सीलेंस इन मिडिया’ से परवाज़ मीडिया ग्रुप के इकबाल ए. खान द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए नवाज़ा गया है। यह अवॉर्ड दिल्ली सरकार के मंत्री ईमरान हुसैन के हाथों प्रदान किया गया।
नीलम महाजन सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी हैं; वरिष्ठ पत्रकार, दिग्गज टी.वी. हस्ती, मानवाधिकार संरक्षण के लिए सॉलिसिटर और लोकोपकारक हैं। पिछले चार दशकों से नीलम महाजन सिंह ने अपनी लेखनी, भाषणों, संदेश तथा सोशल मिडिया द्वारा, सामाजिक समन्वय और सांप्रदायिक सदभाव पर विशेष ध्यान केंद्रित करवाया है।
पिछले एक दशक में व्यक्तिगत और स्वास्थ्य त्रासदियों के बावजूद, नीलम महाजन सिंह मीडिया जगत में एक फीनिक्स की तरह उभरी हैं। उनके स्तंभ उस जीर्ण-शीर्ण व्यवस्था के खिलाफ अग्रणी आवाज हैं जो नागरिकों को समाज में उन्हे सही स्थान दिलवाकर आम आदमी की ‘वोक्स-पॉप- vox-pop हैं।
नीलम महाजन सिंह को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए, 2021 में ‘आलमी मीडिया ग्रुप का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’, मिराज मीडिया ग्रुप का ‘ज्वेल ऑफ़ इंडिया अवार्ड’ और अब परवाज़ मिडिया ग्रुप का ‘भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। वे ‘राम मनोहर लोहिया पुरूस्कार’ ‘वीरांगना’ ‘क्रांतिकारी कार्तिका’ व अन्य अनेक पुरस्कारों से सम्मानित की गई हैं। जीवन की यात्रा में, बुलंद हौंसले की भावना के लिए नीलम महाजन सिंह को अभिनंदन, सलाम और बधाई।
नीलम महाजन सिंह के हाथों में फूल एवं सर्टिफिकेट । मुबारक और शाहबाश। 

Comments