नीलम महाजन सिंह है हीरा: कविंद्र तोमर

नीलम है हीरा: कविंद्र तोमर 
जिस प्रकार से कोयले की खान से हीरा निकलता है उसी प्रकार से नीलम महाजन जी पुरुष प्रधान देश में अपनी मेहनत व कार्य दक्षता की वजह से सम्मान प्राप्त और खुली आँखों से सपने देखने वाली एक सशक्त महिला लेखिका हैं। एक सिर्फ महिला पत्रकार ही नहीं समाजिक क्षेत्र तथा राजनीतिक गलियारों को भलीभांति जानने वालीं जो इस समाज में अपनी जगह और मुकाम पा रही हैं। उनकी कलम हमेशा वही लिखती है जो वह समाज से देखती और महसूस करती हैं। सदियों में इस प्रकार के व्यक्ति इस धरा पर विराजमान होते हैं। आपके अग्रिम भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
🙏 कविंद्र तोमर

Comments