मेरे प्रिय मित्र प्रधान मंत्री राजीव रत्न गांधी के 77वे जन्मदिवस पर भावात्मक स्मरण: नीलम महाजन सिंह जन्म दिवस मुबारक हो
मेरे प्रिय मित्र प्रधान मंत्री राजीव रत्न गांधी के 77वे जन्मदिवस पर भावात्मक स्मरण:
नीलम महाजन सिंह
जन्म दिवस मुबारक हो
मेरे प्रिय मित्र राजीव गांधी जी
फूलों के गुलदस्ते से
कश्मीरी पशमीना शाॅल
मोंट ब्लाक के पैन
से आप का अभिनंदन
करती थी मैं!
आप की चमचमाती आंखें
रहस्यमय मुस्कान
सुन्दर सफेद कुर्ता-पजामा
शीतल आचरण
मानवीय व्यव्हार ...
कभी नहीं सूखे मेरे आँसू
कभी नहीं सोचा था
हम इस प्रकार बिछडेंगें
जब वी मेट
आप से विश्वासघात
आप के विश्वासपात्रों द्वारा
गले में पुष्प माला-बॉम्ब
छलनी हो गया
मेरे प्रिय मित्र का शरीर
मुस्कराहट का फरिश्ता
राजीव; चमकदार नक्षत्र
इस आलम का नगीना
सौभाग्य था मेरा
राजीव को प्रेम-अभिनन्दन किया
पंचतत्व में विलीन
फिर मिलेंगें राजीव
अन्तत: अन्त में
अलविदा मेरे प्रिय मित्र
वीर राजीव!
⚘🌿 जन्मदिवस की शुभ कामनाएं राजीव रत्न गांधी ⚘🌿
नीलम महाजन सिंह
वरिष्ठ पत्रकार, विचारक, राजनैतिक समीक्षक, पूर्व दूरदर्शन समाचार संपादक, मानवाधिकार संरक्षण अधिवक्ता,लोकोपकारक
#RajivGandhi #RajivGandhiBirthAnniversary #PriyankaGandhiVadra #StStephensCollege #RahulGandhi #SoniaGandhi #TimesGroup #ManiShankarAiyer #PulokChatterjee #narendramodi_primeminister #AICC
www.neelammsingh.in
singhnofficial@gmail.com
@neelamsinghLLB
Comments
Post a Comment