A salutation to Neelam M. Singh by Pramod Bhasin: Cultural Advisor to P.M. Rajiv Gandhi

PRAMOD BHASIN, Cultural Advisor to PM Rajiv Gandhi 
प्रमोद भसीन; प्रधान मंत्री राजीव गांधी के सांस्कृतिक सलाहकार, द्वारा नीलम म. सिंह की समालोचना:-
लगभग 35 वर्ष पूर्व लोक कलाकारों का महापर्व अपना उत्सव के नाम से दिल्ली में मनाया गया। इसी दौरान मेरी नीलम जी से मुलाकात हुई। धीरे धीरे संपर्क बढ़ने लगा तो मालूम हुआ की नीलम एक ऐसी शख्सियत हैं जो दूरदर्शन में अर्थात टेलीविजन मीडिया में एक सफल व्यक्तित्व है। परंतु साथ ही साथ वह इंग्लिश एवं हिंदी में बहुत अच्छा एवं विचारोत्तेजक लिखती हैं। उनके लेख सामाजिक सरोकार से भरपूर रहते थे। 
लगभग सभी हिंदी एवं इंग्लिश के प्रमुख अखबारों में उनके लेख छपा करते थे। मीडिया के हर पहलू में उनकी दक्षता अविश्वसनीय सी लगती थी। गत 35 वर्षों के लगातार संपर्क के साथ मैं दावा कर सकता हूं कि वह आज भी एक अद्भुत पत्रकार हैं जो टेलीविजन एवं अखबार दोनों में ही प्रखर हैं। बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ प्रभु से प्रार्थना है कि वह आगे भी सारे समाज को अपने विचारों से मार्गदर्शन दती रहें। 
🍁 प्रमोद भसीन 🍁 
जयपुर, भारतYuvraj Siddhartha Singh & Neelam M. Singh: illustrious alumni of St. Stephen's College 
#DaughterofKashmir 
#neelammsingh 
#journeyoflife 

Comments